आवारा जानवर गौलापार में खेती को पहुंचा रहे हैं नुकसान
महानगर निगम हल्द्वानी के कई सालों का प्लान भी नहीं उतर पाया धरातल पर आयुक्त आये बदले
कई बार आवरा पशु भी मानवीय क्रुरता के चढ़ रहे हैं भेंट
अब हल्द्वानी के पशु प्रेमी संस्थाओं ने बेजुबान के लिए उठाई आवाज़
हल्द्वानी में एक अनोखा वाक्या ठ़डी सड़क से सामने आया है जहां रात में एक कुत्ते की गाडी से कुचलकर मौत हो जाती है जिससे पशु प्रेमी संगठन को कुत्ते के मालिक द्वारा सुचितकर गाड़ी को चला रहे व्यक्ति के खिलाफ आवाज उठायी जाती है।
अब खबर दी गयी पुलिस तहरीर के अनुसार
हल्द्वानी स्थित ठंडी सड़क पर देर रात एक कार ने शौर्य कक्कड़ के कुत्ते को fourtuner कार से कुचल कर मार दिया। सूचना के अनुसार गाड़ी भव्य बत्रा की है जिनका गाड़ी नंबर Uk04 T 7009 है।
सूचना मिलते ही ज्योतिर्माठ गौ सेवा न्यास,सहारा और आश्रय केयर सेंटर संस्थाओं द्वारा भोटिया पड़ाव चौकी में पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत तहरीर दी हैं। पशु प्रेमियों ने बताया की सी.सी.टी.वी वीडियो के अनुसार पता चल रहा है की कार चालक द्वारा जान बूझ कर स्वान को मारा है। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया है की इस घटना को संज्ञान में ले कर जल्द से जल्द करवाई की जाएगी।