हल्द्वानी में आवारा पशुओं लोग परेशान तो पशु प्रेमियों की कोशिशें भी नहीं कर रही काम

Spread the love

आवारा जानवर गौलापार में खेती को पहुंचा रहे हैं नुकसान

महानगर निगम हल्द्वानी के कई सालों का प्लान भी नहीं उतर पाया धरातल पर आयुक्त आये बदले

कई बार आवरा पशु भी मानवीय क्रुरता के चढ़ रहे हैं भेंट

अब हल्द्वानी के पशु प्रेमी संस्थाओं ने बेजुबान के लिए उठाई आवाज़

हल्द्वानी में एक अनोखा वाक्या ठ़डी सड़क से सामने आया है जहां रात में एक कुत्ते की गाडी से कुचलकर मौत हो जाती है जिससे पशु प्रेमी संगठन को कुत्ते के मालिक द्वारा सुचितकर गाड़ी को चला रहे व्यक्ति के खिलाफ आवाज उठायी जाती है।

अब खबर दी गयी पुलिस तहरीर के अनुसार

हल्द्वानी स्थित ठंडी सड़क पर देर रात एक कार ने शौर्य कक्कड़ के कुत्ते को fourtuner कार से कुचल कर मार दिया। सूचना के अनुसार गाड़ी भव्य बत्रा की है जिनका गाड़ी नंबर Uk04 T 7009 है।


सूचना मिलते ही ज्योतिर्माठ गौ सेवा न्यास,सहारा और आश्रय केयर सेंटर संस्थाओं द्वारा भोटिया पड़ाव चौकी में पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत तहरीर दी हैं। पशु प्रेमियों ने बताया की सी.सी.टी.वी वीडियो के अनुसार पता चल रहा है की कार चालक द्वारा जान बूझ कर स्वान को मारा है। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया है की इस घटना को संज्ञान में ले कर जल्द से जल्द करवाई की जाएगी।

स्ट्रीट डॉग इमेज़
आवारा जानवर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *