पुलिस जांच में जुटी दोस्तों से की जा रही पुछताछ
दोस्तों के अनुसार डर के कारण किसी को नहीं दी जानकारी 25 जून मंगलवार की घटना
दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए युवक की ज्योतिकोट क्षेत्र में स्थित वाटर फॉल में डूबने से मौत हो गई। युवक का शव पुलिस ने वाटर फॉल से बरामद कर लिया है। जिसके बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है।
बता दें मंगलवार को मोहित आर्य (25) अपने पांच दोस्तों के साथ उधम सिंह नगर से ज्योतिकोट पेट्रोल पंप के पास के ढकियाताल गधेरे पहुंचा था। सभी दोस्तों ने यहां पार्टी की और अपने घर चले गए। लेकिन मोहित घर नहीं पहुंचा। बुधवार तक भी जब मोहित अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज की। पता चला की मोहित अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने नैनीताल वाटर फॉल गया था।
SDRF ने किया युवक का शव बरामद
पुलिस ने मोहित के दोस्तों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मोहित गदेरे में लापता हो गया। डर के कारण उन्होंने ये बात किसी को नहीं बताई और अपने अपने घर चले गए। युवकों की जानकारी पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मोहित की गदेरे में तलाश की। काफी देर खोजबीन के बाद युवक का शव गदेरे से बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के परिजनों की ओर से फिलहाल को कोई तहरीर नहीं मिली है। लेकिन पुलिस ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है।