प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिभाग

Spread the love

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम 110 वां संस्करण

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात”का 110 वां संस्करण हल्द्वानी में नं. 56, शक्तिकेंद्र,बूथ सं.91, केशवकुंज देवलचौड रामपुर रोड हल्द्वानी

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें देश की नारी शक्ति पीछे रह गई हो एक और क्षेत्र जहां महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन है वह है प्रकृति खेती व जल संरक्षण और स्वच्छता हर क्षेत्र में महिलाओं ने उत्कृष्ट काम किया है। उन्होंने कहा केमिकल से जो हमारी धरती मां को दर्द हो रहा है उसे महिलाओं ने ही सही करने का जिम्मा उठाया है।आज उन्होंने नमो ऐप ड्रोन सुनीता देवी दीदी से बात की। जो सीतापुर उत्तर प्रदेश से हैं उन्होंने जल जीवन मिशन के बारे में महिलाओं के योगदान की बात बताई कल्याणी प्रफुल्ल पाटील जी से भी बात की महाराष्ट्र की दीदी से जल जीवन मिशन के बारे में बात कर जानकारी ली उन्होंने बताया आज हम सब लोगों के जीवन में डिजिटल गैजेट मोबाइल से वन्यजीव के लिए भी मदद मिल रही हैं तीन मार्च को वन्य जीव दिवस मनाया जाता है,इस दिन वन्य जीव संरक्षण के लिए मनाया जायेगा वन वर्ल्ड डिजिटल की तरह मनाया जायेगा।हम हजारों से वन जीव और मानव एक साथ रहते आये है हमारी संस्कृति की सीख है परमार्थ परमो धर्मा यानी दूसरों की मदद करना ही सबसे बड़ा हमारा धर्म है हमारे देश के कुछ लोग निस्वार्थ भाव से समर्पित रहते हैं उन्होंने ज़िक्र किया बिहार के भोजपुर में भीम सी भावेश जी अपने क्षेत्र के मुसहर जाती के लोगों के लिए काम करते हैं मुसहर एक अत्यंत गरीब समुदाय रहा है भीम सी भावेश जी ने मुसहर समुदाय के बच्चौकी शिक्षा पर फोकस कर आगे बढ़ाने का कार्य किया और आठ हजार बच्चों के भविष्य को संवारने का काम किया कुछ लोग भाषा के क्षेत्र में भी लगातार काम कर रहे हैं ऐसे जम्मू कश्मीर में मोहम्मद मानसा जी ऐसे ही कार्यों में जुटे हैं गोजरी भाषा के काम में जुटे हैं वो गुजर बकरवाल समुदाय से आते हैं अरूणाचल प्रदेश के वलवंत लोशो जी भी वांचो भाषा में अहम योगदान दिया है कर्नाटका केवेक्टा अंबाजी का जिक्र किया उन्होंने कहा आज के जीवन में सोसल मीडिया का अहम योगदान रहा है इसपर भी हमें काम करने की आवश्यकता हैं ।

प्रदेश महामंत्री संगठन आदरणीय अजेय कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा नैनीताल प्रताप सिंह बिष्ट , उपाध्यक्ष वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति (दर्जा राज्यमंत्री) दीपक मेहरा , जिला सह प्रभारी श्री विवेक सक्सेना जी,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी,मंडल उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट , विष्णु सक्सेना ,नमो संयोजक रत्नेश शाह,शक्ति केंद्र संयोजक महेश पाठक ,बूथ अध्यक्ष विनोद नेगी , सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे..!


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *