हवा में लटकी फ्लाइट की विंडो, यात्रियों की जान सांसत में गोवा-पुणे फ्लाइट में बड़ा हादसा टला

Spread the love

गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब विमान की एक विंडो पैनल आधी टूटकर लटक गई। हवा में उड़ान भरते वक्त इस तरह की घटना ने यात्रियों की जान सांसत में डाल दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीट के ठीक बगल में लगा खिड़की पैनल हिल रहा था और अंदर की परत बाहर की ओर झूल रही थी।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फ्लाइट ने जब गोवा से टेक ऑफ किया, तभी से खिड़की का पैनल ढीला महसूस हो रहा था। लेकिन जब विमान कुछ ऊँचाई पर पहुंचा, तो एकाएक वह पैनल झूलने लगा। उस समय उस सीट पर एक यात्री बैठा हुआ था, जिसने घबराकर केबिन क्रू को इसकी जानकारी दी। तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लाते हुए उस यात्री की सीट बदली गई और अस्थायी सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

 

फ्लाइट लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली, लेकिन कई यात्रियों ने विमान की स्थिति को लेकर नाराजगी जताई और स्पाइसजेट की लापरवाही पर सवाल खड़े किए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विमान के अंदर लटके पैनल की स्थिति स्पष्ट दिखाई दे रही है।

विमानन सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह घटना गंभीर तकनीकी चूक की ओर इशारा करती है। भले ही यह विंडो पैनल कैबिन प्रेशर से जुड़ा नहीं होता, लेकिन उड़ान में ढीले या टूटे हिस्से यात्रियों की सुरक्षा और मनोवैज्ञानिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

स्पाइसजेट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने इस घटना का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि पिछले कुछ समय से देश की विभिन्न एयरलाइंस की उड़ानों में तकनीकी गड़बड़ियों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, जिससे यात्रियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।

यह घटना विमानन सुरक्षा प्रणाली और रखरखाव पर कड़े सवाल खड़े करती है, जिनका उत्तर देना अब स्पाइसजेट और DGCA दोनों के लिए आवश्यक हो गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *