75 फ़ीसदी मतदान करने के लिए मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक।

Spread the love

हर व्यक्ति के मतदान करने से लोकतंत्र की नींव होती है मजबूत।

चम्पावत। आगामी लोकसभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किए जाने के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दैनिक गतिविधि कैलेंडर के तहत शुक्रवार को शहरी मतदाता हेतु नगरीय क्षेत्र में प्रत्येक मोहल्ला संगठन के साथ बीएलओ की बैठक का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं को शत प्रतिशत तथा बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
जारी कलेंडर के अनुसार नगरीय क्षेत्र में प्रत्येक मोहल्ला संगठन के साथ बीएलओ सदस्यों के माध्यम से प्रत्येक मतदान केंद्र के मतदाताओं के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां जैसे मतदाता जागरूकता पर चर्चा, चुनाव और इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंपावत वह स्वीप टीम चंपावत अन्य उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *