हल्द्वानी के बुधपार्क में बीते पिछले साल 17 नवंबर को मैक्स दुर्घटना को लेकर ओखलकांड ब्लॉक से आये ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु के नेतृत्व में सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार को 10 मृतक परिवारों से को आर्थिक मुआवजा चार लाख दिए जाने की मांग की है।
बुद्धपार्क में धरने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु बताया कि मृतकों को उस समय सरकार ने तात्कालिक मुआवजा 2 लाख प्रत्येक मृतक आश्रितों को देते हुए उन्हें चार लाख बाद में देने की बात कही थी।जिस पर सरकार मुकरते दिख रही है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक कैड़ा पर भी घटना को लेकर सड़कों की दुर्दशा की अनदेखी करना और मृतक के आर्थिक मुआवजे की कोई पैरवी ना करने पर क्षेत्रीय विधायक के कार्य-प्रणाली पर सवाल खड़े किए।
मैक्स दुर्घटना में मुआवजे को मांग को लेकर ओखलकांड के ग्रामीणों ने बुद्धपार्क में किया धरना-प्रदर्शन
