sashakat uttarakhand
पूरे देश में समान रूप से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है
Haldwani. राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने ऐतिहासिक समान नागरिक संहिता विधेयक को विधानसभा से ध्वनिमत से पास होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वी विधानसभा के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
भट्ट ने कहा कि सभी धर्म, जाति, लिंग, भेद को पीछे छोड़कर पूरे देश में समान रूप से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है। भट्ट ने कहा कि इस समान नागरिक संहिता से महिलाओं के तलाक उत्पीड़न, बाल विवाह सहित बाल व महिला अधिकारों को सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने ऐतिहासिक यूनिफॉर्म सिविल कोड के पास होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विधानसभा के सदस्यों का आभार जताया है।