Uttrakhand News:जिला सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी की हुई तैनाती

Spread the love

जिला सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी की तैनाती हो गई है। मूल रूप से जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले सत्यपाल सिंह ने आज जिला सूचना कार्यालय पहुंचकर जिला सूचना अधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय को भी अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत कर दी है। जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल ने कहा कि उनका प्रयास मीडिया के साथ बेहतर समन्वय बनाकर सरकार की योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों को  जन जन तक पहुंचना रहेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों के लिए कार्य करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। 

श्री सिंह इस पद में आने से पूर्व 11 वर्ष केनरा बैंक में कार्यरत रहे। उनकी स्कूलिंग एवं उच्च शिक्षा भी अल्मोड़ा से ही हुई। उन्होंने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से ही पत्रकारिता एवं जनसंचार में पीजी डिप्लोमा किया है। वह उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सम्मिलित प्रवर अधीनस्थ परीक्षा 2021 से चयनित होकर आये हैं।

श्री सिंह का मोबाइल नंबर :  94115 45545

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *