उत्तराखंड बेरोज़गार संघ ने हल्द्वानी में कई मुद्दों पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Spread the love

Sashakat uttarakhand News

उत्तराखंड के मूल निवासियों को यह हक मिलना चाहिए।

उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष ने उत्तराखंड लोकसेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए,

Sashakat uttarakhand

हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मूल निवास को जरूरी बताते हुए कहा कि प्रदेश में बिना मूल निवास के नौकरियां दी जाती है कई भारतीयों में उत्तराखंड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास किए गए लोगों को भी आवेदन का अवसर दिया जा रहा है, जबकि उत्तराखंड के मूल निवासियों को यह हक मिलना चाहिए। वही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर सवाल उठाते हुए बॉबी पवार ने कहा कि अभी भी उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है कुछ हद तक व्यवस्थाएं दुरुस्त हुई है लेकिन पूरी तरह भर्तियों के मामले में उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग को सही नहीं ठहराया जा सकता।


आज उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने हल्द्वानी में कई मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान बॉबी पंवार ने उत्तराखंड लोकसेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए, बॉबी ने कहा कि उनके पास ऐसे तथ्य फिर आने लगे हैं जो दोनों आयोगों में फिर गडबड़ी का संदेह पैदा कर रहे हैं, बॉबी ने युवाओं से मूल निवास रैलियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील भी की, उन्होंने कहा कि हाल ही मे UKSSSC ने एक विज्ञप्ति जारी की जिसमें मूल निवास/स्थाई निवास न होने पर भी समूह ‘ग’ की भर्ती में उत्तराखंड राज्य से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शर्त पर आवेदन कर सकते हैं , ऐसे में उत्तराखंड का मूल निवासी कहां जाएगा, इसलिए युवाओं को मूल निवास रैली में जरूर पहुंचना चाहिए. इसके अलावा बॉबी ने कहा कि पिछले दिनों हमने साक्ष्यों के साथ SDM मनीष बिष्ट की अवैध नियुक्ति का खुलासा किया था, लेकिन SDM पर सरकार ने कारवाई तक नहीं की, उल्टा ये हो गया कि मनीष बिष्ट की दंपति द्वारा दस करोड़ का नोटिस हमें थमा दिया गया, बॉबी ने कहा कि मेरी सम्पत्ति की भी जांच चल रही हैं, मेरे अकाउंट में 309 रूपए ही मिले, जो मैंने पीएम फ़ंड में दान कर दिए, पवार के चल अचल संपति की जाँच को लेकर कहा कि मुझ पर जाँच की जाएँ और यदि मैं दोषी पाया जाता हूँ तो उचित कार्यवाही करने की बात कही।
प्रेस वार्ता के दौरान पहाड़ी आर्मी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत उत्तराखण्ड बेरोज़गार संघ के उपाध्याय राम कंडवाल,सूचना अभिप्रसार सचिव नितिन दत्त,कुमाऊँ संयोजक भूपेन्द्र कोरंगा मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *