Sashakat Uttarakhand
धामी सरकार सुबह 11 बजे विधानसभा पटल पर पेश करेगी यूसीसी
देश और प्रदेशवासियों को यूसीसी बिल पास होने का इंतजार
यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड़ आज 11 बजे विधानसभा में पेश होगा इस बिल के लागू होने का प्रदेशवासियों को ही नहीं बल्कि पुरे देश के लोगों को इंतजार है।
बता दें की यूसीसी यानी समान नागरिकता संहिता उत्तराखंड की धामी सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है जिसमें 2022 चुनावों सरकार बनते ही धामी सरकार ने राज्य में यूसीसी लाने की पैरवी कर दी थी।