टनकपुर। शारदा बैराज में महिला और पुरूष की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल दोनों लाशों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
गुरुवार शाम को एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिलने के बाद शुक्रवार को 25 वर्ष से एक महिला की शारदा बैराज में लाश मिली है. लोगों ने शव दिखाई देने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने एसडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोरों के माध्यम से शारदा बैराज से शव बाहर निकालकर उप जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया है.
टनकपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेन्द्र कोरंगा ने बताया कि एक महिला का शव दिखाई देने की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया.शव सड़ा गला होने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.महिला की उम्र 25 वर्ष के आसपास की प्रतीत हो रही है. महिला का शव मिलने की सूचना आसपास के थानों को दे दी गई है. शव को मोर्चरी में रखा गया है.शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा जा रहे हैं.