खटीमा
आकाशीय बिजली गिरने से खटीमा में खेत पर काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार सजना में अपने परिवार के साथ खेत में रुपए का कार्य में लगे सुमित सिंह और सुहानी राणा रुपए का काम कर रही थी जहां बारिश के चलते खटीमा में इन दिनों रोपाई का कार्य जोरों पर चल रहा है मृतको में 19 वर्षीय सुमित सिंह एवं 22वर्षीय सुहावनी राणा है जो सैजना मे अपने परिवार के साथ खेत मे रोपाई लगा रहे थे, आकाशिय बिजली गिरने से दोनों हीं खेत मे गिर पड़े.. आनन फानन मे दोनों को परिजन सरकारी अस्पताल मे लेकर आये जहाँ पर डॉ निशिकांत ने मृत घोषित किया।
खटीमा में आकाशी बिजली गिरने से दो की मौत
