sashakat uttarakhand
ट्रांसपोर्ट नगर में संगठन के पदाधिकारी और वाहन स्वामियों की एक बैठक
हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर में संगठन के पदाधिकारी और वाहन स्वामियों की एक बैठक हुई जिसमें निम्न विषयों पर चर्चा हुई संगठन का विस्तार करते हुए महासंघ के द्वारा भीमताल इकाई का गठन किया गया जिसमें राहुल जोशी को अध्यक्ष राजू नयाल अक्षय वर्मा को उपाध्यक्ष विनीत जोशी सूरज कनेरा को सचिव अर्जुन चनोतिया मोनू ,पवन, निहाल ,बृजवासी को उपसचिव रोहित पलाडिया को सोशल मीडिया प्रभारी व नकुल शर्मा को कोषाध्यक्ष नामित किया गया । साथ ही मुख्यमंत्री धामी से मिलकर ट्रांसपोर्ट कार्यबारियों की समस्या के समाधान हेतु वार्ता करने पर चर्चा हुई तथा संगठन से जुड़े सदस्यों हेतु ग्रुप इंश्योरेंस करने पर विचार विमर्श किया गया तथा भविष्य में अंडरलोड को सरकार के माध्यम से कैसे शक्ति से लागू कराया जा सकता है इस विषय पर सदस्यों से विचारों का आदान-प्रदान किया गया सभी सदस्यों ने इसका तालियों से समर्थन किया और भविष्य में अपने वाहनों को अंडरलोड चलने पर पूर्ण रूप से अपनी सहमति व्यक्ति की बैठक की अध्यक्षता राकेश जोशी संचालक ललित मोहन शर्मा ने किया बैठक में गोविंद मेहरा ललित रौतेला डीके शर्मा हरिश मेहता सचिन पंत विमल काडपाल वीरेंद्र सिंह लोधियाना भगवान सिंह गिरीश मेलकानी नवीन मेलकानी राजेश नेवलिया ललित पाठक सहित सैकड़ो ट्रांसपोर्ट कारोबारी उपस्थित रहे