द्वाराहाट क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, चालक की मौत, तीन लोग गंभीर

Spread the love

सशक्त उत्तराखंड। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट तहसील में शनिवार को एक अत्यंत दुखद सड़क हादसा सामने आया। नौबाड़ा मार्ग पर जा रहा एक मैक्स वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और डूंगारखोला के निकट करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा समाया। इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मैक्स (यूके 01 टीए 1046) द्वाराहाट से नौबाड़ा की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन डूंगारखोला के मोड़ के पास पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन खाई में गिरते हुए लगभग 150 मीटर तक लुढ़क गया। लोगों ने तेज आवाज सुनकर तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।

सूचना मिलते ही द्वाराहाट कोतवाली से पुलिस टीम तथा राजस्व व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। दुर्गम भूभाग और गहरी खाई के कारण रेस्क्यू कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन ग्रामीणों की सहायता से राहत एवं बचाव टीम ने घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट पहुंचाया।

हादसे में चालक प्रयाग दत्त मिश्रा (50), पुत्र भवानी दत्त मिश्रा को गंभीर चोटें आई थीं। खाई से ऊपर लाए जाने के बाद अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

घायलों में—

• भगवती देवी (55) पत्नी किशन राम

• पिंकी (28) पुत्री किशन राम

• अमित पुरोहित (20) पुत्र भारत पुरोहित

शामिल हैं। तीनों एक ही गांव डूंगारखोला, पोस्ट नौबाड़ा, राजस्व क्षेत्र जैतोली, तहसील द्वाराहाट के निवासी बताए गए हैं। सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में इलाज कर रही है।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मार्गों पर सुरक्षा उपाय और मजबूत किए जाने की मांग की।

पुलिस ने मृतक चालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम हेतु रानीखेत भेज दिया है। साथ ही वाहन के अनियंत्रित होने के पीछे संभावित तकनीकी खराबी, सड़क की स्थिति तथा अन्य कारणों की जांच आरंभ कर दी गई है। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।

 

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *