रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में निकाय से ठीक 10 वर्ष से पहले संपत्ति कर लेने, उसकी वृद्धि का मानक सर्किलरेट बनाने के विरोध में व्यापार मंडल के आह्वान में चिलियानौला बाजार बंद का आह्वान किया गया जहां व्यापार मंडल ने पालिका क्षेत्र के सभी लोगों से अपराह्न 3 बजे नगर पालिका कार्यालय में प्रशासन के साथ वार्ता के लिए आने का अनुरोध किया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश बोरा ने बताया कि रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका बनाए जाने पर सरकार की ओर से दस सालों तक कोई कर नहीं लेने की बात कही गयी थी जिसमें नगर पालिका को बने अभी पांच साल पुरे हुए है और सरकार और शासन स्तर पर नयी नगर पालिकाओं में अधिकारियों को कर निर्धारण की बात कही जा रही है जिसमें अभी कोई मानक तय नहीं किये गये है।
जिसको लेकर विभिन्न संगठनों और व्यापार मंडल की ओर से लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता की जा रही है।