यहां रिजॉर्ट में महिलाओं समेत 33 लोग पकड़े, मैनेजर का हजारों का चालान काटा

Spread the love

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

“द पाम रिजॉर्ट ” भीमताल में कुछ लोगों ने तेज आवाज में साउंड बजाकर काफी शोर शराबा/उत्पाद मचाया। रिजॉर्ट के आस पास आवासीय परिसर वालों ने इस पर आपत्ति जताई। इससे बोर्ड छात्रों की परीक्षाओं की तैयारी में खलल पड़ रहा है। इस संबंध में सूचना प्राप्त होने पर प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए बीती रात्रि पांच मार्च की रात की रिजॉर्ट में दबिश देने हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एस ओ जी व अन्य की एक संयुक्त टीम गठित की।

नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर कर तत्काल कार्यवाही करते हुए “द पॉम रिजॉर्ट” भीमताल में रात्रि में दबिश दी गई। दबिश के दौरान रिजॉर्ट में ओम साईं कैमिकल कम्पनी मेरठ (उ०प्र०) द्वारा आयोजित एक समारोह में मौके पर कुल 32 व्यक्ति (26पुरुष,06 महिलाएं) मौजूद पाए गए । जहां पर साउंड बजाकर काफी शोर शराबा मचाया जा रहा था। जिस पर विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल ने रिजॉर्ट में शोर शराबा कर उत्पात मचाने वाले कुल 26 व्यक्तियों के मौके पर ही उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 250/- रुo प्रत्येक के नगद चालान कर कुल 6,500/- रुo संयोजन शुल्क जुर्माना किया गया। साथ ही रिजॉर्ट प्रबंधक के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट में 10,000 रुपया का चलान भी किया गया। रिजॉर्ट में मौजूद उपरोक्त सभी को चेतावनी दी गई कि इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो अन्यथा वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *