हल्द्वानी के लिटिल फ्लावर स्कूल में गांधी सदन अव्वल, शत प्रतिशत हाजिरी वाले ये छात्र पुरस्कृत

Spread the love

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

आज 27 मार्च को हल्द्वानी के लालडांठ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में वार्षिक परिणाम घोषित किए गये। इसमें पूर्ण उपस्थिति के लिए कक्षा – 2 की मनस्वी, कक्षा – 3 के हार्दिक बुडलाकोटी, कक्षा – 4 के माही महतोलिया, प्रशंसा बिष्ट, कक्षा – 7 के बिट्टू पटेल , कृष्णा काण्डपाल , निमिषा सुनाल को पुरुस्कृत किया गया।

लिटिल फ्लावर स्कूल में बच्चों के साथ प्रधानाचार्य शांति जीना।

* सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी मॉडल के लिए-
* कक्षा – नर्सरी – आरुष जोशी
* कक्षा – 1 कार्तिकेय पाठक
* कक्षा – 4 माही महतोलिया
* कक्षा – 8 दीपांशु रावत को पुरुस्कृत किया गया।
* कक्षा में प्रथम आने के लिए-
* कक्षा नर्सरी – सौम्या नेगी
* एल.के.जी. – आयुष सिंह बिष्ट
* यू.के.जी. – कुंज भटनागर
* कक्षा- 1 कार्तिकेय पाठक
* कक्षा- 2 उन्नति मठपाल
* कक्षा- 3 निहारिका नगरकोटी
* कक्षा- 4 तनिष्क जोशी
* कक्षा- 5 सौरभ जोशी
* कक्षा- 6 कुनाल बिष्ट
* कक्षा -7 हर्षित गुप्ता
* कक्षा- 8 दीपांशु रावत
को पुरुस्कृत किया गया।
* आकस्मिक परिश्रमी बालक के रूप में प्रेम प्रकाश को पुरुस्कृत किया गया।
* सर्वोत्तम नृत्य के लिये -इशिका आर्या
* सर्वोत्तम ढोलक वादन के लिए – तरुण कबड्वाल को पुरुस्कृत किया गया।
* सर्वोत्तम उपस्थिति के लिए शिक्षिका सुपर्णा सिंह को पुरुस्कृत किया गया।
* वर्षभर में सर्वोत्तम कार्यों के लिए-
* गांधी सदन – प्रथम
* टैगोर सदन – द्वितीय
* नेहरू सदन- तृतीय
* शास्त्री सदन- चतुर्थ
पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। अंत में वार्षिक परिणाम दिवस को संपन्न कराने के लिए प्रधानाचार्या शान्ति जीना ने, सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को हार्दिक धन्यवाद दिया। एवं विद्यार्थियों को नए सत्र हेतु शुभकामनायें दी गयी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *