निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या टाल मटोल की प्रवृत्ति नहीं होती है क्षमा के योग्य – जिलाधिकारी

Spread the love

sashakat uttarakhand

by Ganesh Datt Pandey

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए गए दायित्व।

चम्पावत। जिला प्रशासन द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए कमर कस ली है। शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा नोडल अधिकारी एवम निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान लापरवाह कर्मचारियों अधिकारियों के प्रति कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने बताया कि जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 सम्बन्धी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी व निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाओं का यथासमय सुनिश्चित करने हेतु दायित्व सौंपे गये है, जिनका निष्पादन पूर्ण निष्ठा से करने के साथ ही किए गए कार्यो से ससमय अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न कार्यों एवं व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने हेतु विभिन्न नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण लगन एवं निष्ठा से निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य में नहीं होती है इसलिए अधिकारियों को जो भी दायित्व दिए जाते हैं बिना किसी विलंब के त्रुटि रहित निर्वाचन प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार सम्पन्न करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी
जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथो में जाकर प्रत्येक बूथ में आवश्यक न्यूनतम सुविधा जिसमें पेयजल, विद्युत व्यवस्था, रैंप, फर्नीचर व सेड की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करा लें यदि किसी भी बूथ में कोई कमी शेष है, तो एक सप्ताह के भीतर उसे ठीक करा लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि उनके विभाग में तैनात सभी कार्मिकों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। इस संबंध में उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में सभी विभागों, संस्थाओं के अधिकारियों कर्मचारियों की सूची डाटा फीडिंग हो जाए साथ ही निर्वाचन सॉफ्टवेयर के अनुसार कार्मिकों की तैनाती कराये जाने हेतु भी कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाय।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में स्थित सभी विभागों के लगभग 4 हजार कार्मिकों की डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

निर्वाचन के दौरान पोलिंग पार्टियों के निर्वाचन कार्यो के सुगम आवागमन हेतु एक सप्ताह के भीतर रूट प्लान तैयार करने के साथ ही सभी एआरओ/एसडीएम को एआरटीओ तथा सड़क निर्माण विभाग के साथ जिले में नई सड़क मार्ग जो आरटीए से स्वीकृत नहीं है उनका निरीक्षण कर उन्हें स्वीकृत कराये जाने हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा की वर्तमान में जिले के दोनों विधानसभा अंतर्गत कुल 11 शैडो एरिया जो चिह्नित किए गए हैं उन क्षेत्रों में संचार व्यवस्था हेतु दूरसंचार विभाग कार्यवाही करते हुए संचार सुविधा सुचारू करें। उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग द्वारा इन स्थानों में टावर स्थापित किए गए हैं उनमें केवल विद्युत के बिना संचालित नहीं हो पा रहे हैं विद्युत विभाग तथा उरेडा शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराए, ताकि मोबाईल टावर संचालित हो सकें।
जिले में क्रिटिकल एवं वनरेबल मैपिंग के संबंध में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी को पुलिस के साथ समन्वय कर शीघ्र ही इन्हें चिन्हित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला मुख्यालय के गोरल चौड़ स्थित मतगणना एवं स्ट्रांग रूम के संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण करने हेतु अपर जिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दोनों विधानसभाओ के अंतर्गत महिला बूथ, दिव्यांग बूथ, युवा बूथ एवं यूनिक बूथ बनाए जाने हैं। इस हेतु भी तैयारी पूर्ण कर ली जाए।
निर्वाचन के दौरान वाहनों की व्यवस्था के संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होते ही तत्काल आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन करने हेतु जो भी टीमें गठित की जानी हैं एक सप्ताह के भीतर गठित कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्वाचन व्यय अनुक्षण तंत्र के अंतर्गत गठित सभी टीमों को भी प्रशिक्षण शीघ्र ही कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ कोषधिकारी को निर्देश दिए।
स्वीप गतिविधियों के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाए। जिन गांवों में विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है, संबंधित एसडीएम/एआरओ, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट वहां शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्हें आश्वस्त करते हुए निर्वाचन में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी ईवीएम को दोनों विधानसभाओं के विभिन्न स्थानों में मोबाइल टीम बनाकर मतदाताओं को मतदान का प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन हेतु जो भी निर्वाचन सामग्री की आवश्यकता है संबंधित नोडल अधिकारी अभी से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सामग्री को समय से क्रय कर लें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए की निर्वाचन हेतु आवश्यक मेडिकल किट भी तैयार कर लिए जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान वीडियोग्राफी कार्यों,वेबकास्टिंग आदि कार्यों की तैयारी के साथ ही, चुनाव के दौरान जो भी स्वीकृति या अनुमति दी जाती है उस हेतु भी एकल खिड़की व्यवस्था अंतर्गत अनुमति की तैयारी कर ली जाए।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ असवाल, लोहाघाट रिंकु बिष्ट, टनकपुर आकाश जोशी सहित निर्वाचन में लगे नोडल अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *