sashakat uttarakhand
उत्तराखंड के चार जिलों में यलो एलर्ट
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अभी भी बदलने को तैयार नहीं है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं बारिश तो कहीं बर्फवारी के बीच उच्च हिमालय क्षेत्र में अनेक जगहों पर राजमार्ग भूस्खलन के चपेट में आने से बंद पड़ गये हैं राज्य में मौसम विभाग ने 9 फरवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग पूर्वानुमान है कि 6 फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होगी ।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पांच फरवरी को बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। 2000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। 6 फरवरी को 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है, उसके बाद एक सप्ताह तक मौसम के साफ रहने के आसार हैं जिससे पर्वतीय क्षेत्र में पाला पड़ने से यातायात पर असर पड़ सकता है।