हल्द्वानी के बनभूलपुरा अग्निकांड में करोड़ों का हुआ नुकसान हो चुका है तो वहीं नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम की ओर से नगर आयुक्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को सूचनार्थ और कार्यवाही के लिए प्रतिलिपि भेजी गयी है जिसमें अतिक्रमण अभियान में गये वाहन चालक संजू कुमार की प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई अमल में लाने के लिए गुहार लगाई गयी है जिसमें हिंसा में घायल हुए पीड़ित संजू कुमार ने उपद्रवियों के पहचान होने की बात कही है। घायल पीड़ित के अनुसार अतिक्रमण अभियान के लिए वे अपने साथियों के साथ अतिक्रमण स्थल पर गया था अतिक्रमण अभियान पुरा होने के बाद लौटते समय दंगाइयों ने उसे रोक कर उसके साथ जीवन लीला समाप्त करने के इरादे से इतनी मारपीट की उसे मरा समझ कर मौके पर छोड़ दिया और किसी तरह होश में आते ही वह भागने लगा तो फिर से उसे पकड़ कर उसके निजी अंगों पर वार किया जिसमें एक बुजुर्ग के द्वारा उसे बचा लिया गया।
पीड़ित संजू कुमार ने आज 10 फरवरी को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को प्रार्थना पत्र के माध्यम से गुहार लगाई गयी है जिसमें नगर आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को सूचनार्थ और कार्यवाही के लिए नगर निगम की ओर से प्रतिलिपि प्रेषित कर दी गई है।