sashakat uttarakhand
आठ अवैध निर्माण पर की कार्रवाई भूमाफियाओं को चिन्हित करेगा प्रशासन
Encroachment reserv forest


हल्द्वानी के गौलापार बागजाला में वन भूमि में किए गए अतिक्रमण पर आखिरकार शनिवार को वन विभाग और प्रशासन की जेसीबी गरज ही गई। यहां कई अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए हैं। जबकि अन्य पर कार्यवाही जारी है। इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान पुलिस फोर्स तैनात रही।
बता दें कि गौलापार के बागजाला में वन भूमि पर बड़े स्तर पर अवैध कब्जे कर लिए गए। इस सबसे वन विभाग भी जानबूझ कर अनभिज्ञ बना रहा।
हालात ये थे कि अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर की चहारदीवारी न होती तो इस मेगा प्रोजेक्ट की भूमि पर भी माफियाओं के कब्जा होने की आशंका थी। यहां लीज अवधि खत्म होने के बाद न तो लोगों ने लीज नवीनीकरण कराया और न ही वन भूमि को खाली किया है।
इसी तरह सौ हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में वन भूमि पर कब्जा हो चुका है। बकायदा स्टॉम्प के माध्यम से भूमि की खरीद-फरोख्त कर दी गई। इस बीच वन विभाग अतिक्रमणकारियों से भूमि खाली कराने की तैयारी में जुट गया। इसे लेकर हाल में वन विभाग की टीम ने इलाके में ड्रोन सर्वे भी किया है। इसके अलावा जो निर्माण काम हुए हैं। उनकी जीआई मैपिंग भी कर रहा है। जेसीबी के माध्यम से कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया है।