Sashakat uttarakhand
बारिश और बर्फबारी गढ़वाल के बाद कुमाऊं में भी लोगों को मिली राहत।
उत्तराखंड में काफी लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को मौसम की पहली बारिश और बर्फबारी होने के बाद राहत मिली है, बारिश से कुमाऊं के जिलों में भी खुशनुमा माहौल बन गया है जहां पर्वतीय इलाकों में लोगों को बर्फबारी का इंतजार है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश से लोगों को कोहरे से काफी हद तक राहत मिलने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है
कुमाऊं में विशेष तौर पर पिथौरागढ़ के गुंजी, कैलाश नाभी धाम में रिकॉर्ड बर्फबारी दर्ज की गई है तो गढ़वाल के गंगोत्री और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से पर्यटकों की चेहरों पर खुशी का माहौल है और स्थानीय लोग बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं तो वहीं पर्यटक भी बर्फबारी होने से इन इलाकों में पहुंच रहे हैं।