लोहाघाट में प्रशासन ने ढहाया अतिक्रमण लोहाघाट विधायक का करीबी है अतिक्रमणकारी

Spread the love



लोहाघाट की वीआईपी डाकबंगला रोड में आरा मशीन के पास एक व्यक्ति के द्वारा रातों-रात देवदार बनी के बीच बीम कॉलम डालकर टिन सेड तैयार कर डाला लोगों के द्वारा अतिक्रमण की सूचना राजस्व उप निरीक्षक लोहाघाट राकेश पगरिया को दी गई सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक पगरिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किए गए अतिक्रमण को ढहा दिया वही दिनदहाड़े नगर क्षेत्र की देवदार बनी में हो रहे अतिक्रमण पर लोगों में काफी आक्रोश है लोगों ने कहा अतिक्रमणकारी लोहाघाट विधायक का काफी खासमखास व्यक्ति है जिसमें हाथ डालने में प्रशासन भी घबरा रहा है लोगों ने कहा लोहाघाट में विकास कार्य तो हो नहीं रहे हैं पर अतिक्रमण काफी हो रहा है लोगों ने प्रशासन से नगर में अतिक्रमण पर लगाम लगाने की मांग करी है वहीं राजस्व उप निरीक्षक राकेश पगरिया ने बताया एसडीएम लोहाघाट के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को पूरी तरह तोड़ दिया गया राजस्व उप निरीक्षक ने बताया रैन बसेरे के सामने किए गए अतिक्रमण को भी टीम के द्वारा हटाया गया हालांकि अतिक्रमण तोड़ने के दौरान अतिक्रमणकारी के द्वारा टीम को अपनी राजनेतिक पहुंच दिखाने की काफी कोशिश करी गई पर टीम अतिक्रमण को तोड़ कर ही मानी टीम मे ईओ नगर पालिका,राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया ,मोहित मेहता, सलमान खान तथा नगर पालिका के सुमित को संदीप शामिल रहे


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *