हल्द्वानी। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत हल्द्वानी के नगरीय क्षेत्रों के बूथों जज फार्म, गौजाजाली में मोहल्ला समितियों की बैठक और बद्रीपुरा, रानीबाग में मतदाता शपथ का आयोजन किया गया।
बैठक में स्वीप नैनीताल की जिला कोर कमेटी के सदस्य गौरी शंकर कांडपाल और ब्लॉक समन्वयक डॉ सुरेश भट्ट ने मतदाताओं से अपील की कि सभी आगामी चुनावों में मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर लोकतंत्र को मजबूत करने में सहयोग करें।
बैठक में वोटर्स हेल्पलाइन एप्प और फार्म 6, 7, 8 के माध्यम से नए मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र बनाने, नाम हटाने और पते आदि में संशोधन प्रक्रिया की जानकारी दी गयी।
बद्रीपुरा और रानीबाग में ब्लॉक स्वीप समन्वयक मोनिका चौधरी ने मतदाता शपथ करवा कर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर बीएलओ हिमांशु जोशी, मोहल्ला समिति के अध्यक्ष विशम्बर कांडपाल, टीकाराम देवराड़ी, कुंदन सिंह पडियार, हेम चंद्र जोशी, संजय पांडे ,गोपाल जोशी आदि उपस्थित रहे।