किच्छा। उत्तराखंड को नशे से मुक्त करने की दिशा में STF की एंटी नार्कोटिक्स यूनिट ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। सोमवार देर शाम STF कुमाऊं यूनिट ने थाना किच्छा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर किच्छा क्षेत्र से एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से करीब 174.6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बरामदगी की कीमत लगभग 52 लाख रुपये आंकी जा रही है। यह कार्रवाई किच्छा स्थित महिंद्रा फैक्ट्री के निकट HP पेट्रोल पंप के सामने खुले मैदान से की गई। गिरफ्तार आरोपी भगवान दास कालरा (62 वर्ष), निवासी आवास विकास कॉलोनी, किच्छा है, जो लंबे समय से नशे के व्यापार में संलिप्त था और STF के रडार पर था।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह हेरोइन लालपुर के अमन और दरऊ निवासी सावेज उर्फ समीर से लाया था और उसे हल्द्वानी निवासी अर्जुन को बेचने जा रहा था। STF को पूछताछ में नशा तस्करी से जुड़े अन्य नामों की भी जानकारी मिली है, जिनके खिलाफ अलग से कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर ने बताया कि ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत उत्तराखंड के सभी जिलों में ड्रग माफियाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। STF की कार्रवाई इसी क्रम में लगातार जारी है। जनता से भी अपील की गई है कि वे नशा न करें, न ही किसी लालच में आकर नशा तस्करी जैसे अपराध में लिप्त हों। टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, SI विपिन जोशी, SI विनोद जोशी, ASI जगवीर शरण, कांस्टेबल मनमोहन, इसरार अहमद, मोहित जोशी आदि शामिल थे।