माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में,जिले में 15 फ़रवरी से 29 फरवरी तक संचालित विशेष साइबर अपराध जागरूकता अभियान के दृष्टिगत ,सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी द्वारा दिनांक 27 फरवरी को दीवानी न्यायलय परिसर नैनीताल मे आशा कार्यकताओ हेतु विधिक जगरुकता शिविर /कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जागरूकता अभियान के दौरान साइबर अपराध के विषय पर जागरूक किया गया। उपरोक्त शिविर मे विभिन्न प्रकार जैसे की ए .आई. टूल्स, लिंक्स , ओ. टी.पी .से हो रहे साइबर अपराध की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई,तथा अपराध से बचने के लिए बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया । उपरोक्त के अतिरिक्त ,शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत , मासिक लोक अदालत , राष्ट्रीय लोग अदालत , महिलाओ के अधिकार , जेंडर जस्टिस नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल,पोश अधिनियम के अंतर्गत इंटरनल कंप्लेंट कमिटी एवम उनके कार्यकलाप आदि विषयों पर भी जागरूक किया गया। उपरोक्त शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न प्रकार से घटित हो रहे साइबर अपराध से ,उदाहरण सहित अवगत कराया तथा इस अपराध से बचने के हेतु आवश्यक सावधानियों से भी जागरूक किया। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन पी एल वी कुमारी अंबिका द्वारा किया गया।