यहां स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में घुसी, आठ बच्चे चोटिल

Spread the love

समाचार शगुन उत्तराखंड 

बाजपुर के केलाखेड़ा के बोर नदी पुल के निकट गांव चंदनपुरा मार्ग पर मदर इंडिया पब्लिक स्कूल की गांव से बच्चों को लेकर आ रही थी। तेज गति से आ रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में उतर गई। इससे बस में सवार आठ बच्चे चोटिल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और अभिभावकों ने चोटिल बच्चों को बस से बाहर निकाला। परिजनों ने नजदीक के अस्पताल में बच्चों का इलाज कराया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक अंग्रेज सिंह को हिरासत में लेकर थाने ले आई। घटनास्थल पर एकत्रित ग्रामीणों ने चालक पर लापरवाही के साथ तेज गति से बस चलाने का आरोप भी लगाया। दुर्घटना से आहत गांव हरिपुरा निवासी मीराबाई ने बताया कि उनका बेटा बस का सुबह से इंतजार कर रहा था लेकिन बस के नहीं पहुंचने पर उसे पता चला कि बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी ऐसी दुर्घटना हो चुकी है। दुर्घटना में मनप्रीत सिंह,दिवसहज सिंह, दिवरूप सिंह, हर्षदीप, लवनीत कांबोज, हरनाव सिंह, गुरकीरत हांडा और गुरनूर सहित आठ बच्चे चोटिल हो गए। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूल बस मे चोटिल हुए बच्चों को उपचार के लिए ले जाया गया है। मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *