सशक्त उत्तराखंड,उधमसिंहनगर। शक्ति फार्म में लगभग एक करोड़ 80 लाख की लागत से तैयार किए जाने वाले आंचल व इक्वा पार्क मामले में हो रही सियासत पर अब सितारगंज के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा खुलकर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने वचन पर अभी भी कायम है ।
सरकार उद्योग के नाम पर किसी के साथ अन्याय नहीं करेगी । कहा की क्षेत्र में लग रहे लगभग 1 करोड़ 80 लाख के उद्योग से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा । गौरतलब हो कि शक्तिफार्म क्षेत्र के प्रहलाद पलसिया और राजनगर गांव में लगभग एक करोड़ 80 लाख की लागत से उद्योग लगाए जा रहे हैं जिस पर पलसिया गांव की लगभग 45 एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यही नहीं राजनगर की सरकारी भूमि पर कब्जा जमा कर बैठे अन्य लोगों को भी हटाने के मामले पर विपक्ष मंत्री सौरभ बहुगुणा पर हमलावर हो रहा है। बीते दिनों अतिक्रमण हटाने गई सरकारी टीम को भी वहां विरोध का सामना करना पड़ा विपक्ष के लोगों का आरोप है कि सरकार खेती की जमीन को उजाड़ कर वहां उद्योग लगाने की कोशिश कर रही है पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर शक्ति फार्म से जुड़े तमाम विपक्ष के राजनीति से जुड़े लोग सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इस मामले पर विधायक व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा अब खुलकर बोले हैं । उन्होंने कहा कि मैं वचन देता हूं कि शक्ति फार्म की भूमि पर बसी किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना था कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वह यहां लग रहे उद्योगों को स्थापित नहीं होने देना चाहते ताकि उन्हें इसका राजनीतिक लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि लगभग 3 वर्ष पहले उन्होंने यह कहा था कि शक्ति फार्म की राजनगर में आंचल का प्लांट लगाया जाएगा तब कोई विरोध में सामने क्यों नहीं आया। अब जब चुनाव का समय नजदीक आ गया है तो हमारे ही बीच के कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए यहां के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं उनका कहना था कि अगर शक्ति फार्म में उद्योग लगेगा तो कोई सौरभ बहुगुणा के परिवार को लाभ नहीं मिलेगा बल्कि शक्ति फार्म के ही स्थानीय लोगों को इसमें रोजगार मिलेगा। कैबिनेट मंत्री व विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि 4 परिवार 45 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं उस भूमि पर अगर उद्योग लगाए जा रहा है तो क्या गलत है। उन्होंने यह भी वायदा किया कि शक्ति फार्म की वर्ग 20 की जमीन को कोई नुकसान नहीं किया जाएगा और ना ही इस जमीन से किसी को बेघर किया जाएगा। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दावा किया कि प्रहलाद पलसिया की भूमि से हटाए गए उन परिवारों का उद्योग पर पहला अधिकार है वह उन्हें रोजगार देने के साथ-साथ आवास भी देंगे।

