sashakat uttarakhand
रात भर अंधकार में डूबा रहा कटघरिया क्षेत्र, सही समय में ट्रांसफॉर्म नहीं लग पाया ऊर्जा निगम
हल्द्वानी के कटघरिया क्षेत्र में ट्रांसफार्मर बदलने के लिए की गई रोस्टिंग रात 10 बजे तक जारी रही इस दौरान हजारों लोगों को सुबह से बिजली पानी के लिए परेशान रहना पड़ा देर शाम तक बिजली आपूर्ति नहीं मिलने से फतेहपुर ,दमूवाढूंगा , कमलुवागांजा ,बच्चीनगर, बिठौरियां के लोगों को अंधकार का सामना तो करना ही पड़ा साथ में उन्हें पानी नहीं मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इस बीच लोगों को ठंड का भी सामना करना पड़ा।
वहीं विद्युत वितरण खंड ग्रामीण के ईई दीनदयाल पांगती ने बताया कि कटघरिया उप संस्थान में 10 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर को बदलकर 12 एमवीए किया जा रहा है जिसके चलते अभी कुछ समय लग रहा है इधर देर रात कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति मिलने के बाद फिर से बिजली गुल हो गई है।