परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के 7 वें संस्करण पर प्रधानमंत्री देश-दुनिया में विद्यार्थियों के बने आदर्श

Spread the love

शिक्षा के क्षेत्र में आजादी के 75 साल बाद देश को मिला पहला ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने इतिहास में दर्ज कराया नाम

नई दिल्ली के भारत मंडपम से ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने देश के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह ने जी.जी.आई.सी कौलागढ़ में विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के ‘परीक्षा पर चर्चा 2024’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘ एग्जाम वॉरियर्स’ भी प्रदान की।

प्रधानमंत्री से चर्चा के दौरान उत्साहित दिखे परीक्षार्थी

प्रत्येक विकासखण्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चा को किया गया लाइव प्रसारण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व स्तर बताया मार्ग दर्शक

Sashakt Uttarakhand News

परीक्षा पे चर्चा के दौरान उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जनपद की कक्षा 07 की छात्रा स्नेहा त्यागी ने प्रधानमंत्री से पूछा कि हम आपकी तरह सकारात्मक कैसे हो सकते हैं? प्रधानमंत्री ने स्नेहा की जिज्ञाशा का समाधान करते हुए कहा कि उनकी प्रकृति है कि वे हर चुनौती को चुनौती देते हैं। उसके कारण उन्हें नया सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि उनके भीतर आत्मविश्वास है कि देश के 140 करोड़ देशवासी उनके साथ हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री का प्रेरणादायी, सारगर्भित और व्यावहारिकता से परिपूर्ण उद्बोधन सुनने का अवसर मिला । उन्होंने कहा कि हमारा सम्पूर्ण जीवन एक परीक्षा है और इस परीक्षा में हार और जीत उतनी महत्वपूर्ण नहीं है, जितना कि हमारी सकारात्मक सोच, क्योंकि एक सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति जीवन की किसी भी परीक्षा में असफल नहीं हो सकता। मन की बात हो या परीक्षा पे चर्चा इन दोनों कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री ने लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *