बनभूलपुरा के मदरसा और नमाज स्थल पर बुलडोजर की तैयारियां, अतिरिक्त फोर्स की मांग

Spread the love

Sashakat uttarakhand

आजादी के बाद मलिक के बगीचे में नजूल भूमि पर बाहर से आकर लोगों ने सरकारी जमीनों पर कई सालों से खरीद फरोख्त

बनभूलपुरा के मदरसा और नमाज स्थल पर बुलडोजर की तैयारियां, अतिरिक्त फोर्स की मांग बनभूलपुरा स्थित कथित मलिक का बगीचा क्षेत्र में नजूल भूमि पर कब्जा करने की नीयत से अवैध रूप से निर्मित कथित मदरसा भवन एवं कथित नमाज स्थल के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नगर निगम द्वारा की जारी है। इसके लिए नगर निगम ने एसएसपी प्रह्लाद सिंह मीणा को पत्र भेजकर पुलिस फोर्स की मांग की है।
बता दे कि विगत 29 एवं 30 जनवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थित कथित मलिक का बगीचा क्षेत्र में नजूल भूमि को सरक्षित करने के लिए तारबाड़ की कार्यवाही की गई। इस दौरान ही यह संज्ञान में आया कि अब्दुल्ल मलिक नाम के एक व्यक्ति ने प्लाटिंग करके स्टाम्प पेपर पर लिखित करके राज्य सरकार के स्वामित्व की भूमि को अवैध तरीको से विक्रय करने और अवैध रूप से कथित मदरसा और नमाज स्थल नाम से भवन बनाकर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का कार्य किया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *