नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, महिला समेत तीन गिरफतार

Spread the love

हल्द्वानी- बीती 20 जून से राजपुरा जवाहर नगर, थाना वनभूलपुरा हल्द्वानी से लापता नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा दोनों नाबालिक लडकियो की गुमशुदगी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल एसओजी व सर्विलांस को सम्मिलित करते हुए पुलिस की चार टीमों का गठन किया।

टीमों द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये लापता बच्चियों के रिश्तेदारो, सगे सम्बन्धी के बारे मे जानकारी करते हुये सभी सम्भावित स्थानो पर तलाश की गई। साथ ही गुमशुदाओ के घरो के आस पास, रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि स्थानो के सीसीटीवी चैक किये गये। जिससे लापता बच्चियों का रोडवेज स्टेशन हल्द्दानी से एक लडके के साथ ई- रिक्शा  मे बैठकर मंगल पडाव की तरफ जाते हुये दिखाई दी।
नाबालिक लडकियो के साथ ई-रिक्शा मे जाने वाले संदिग्ध लडके के सम्बन्ध मे जानकारी की गई तो उक्त लडके की पहचान 16 वर्षिय बालक निवासी जवाहर नगर थाना वनभूलपुरा के रूप मे हुई। पुलिस टीमों ने गुमशुदा व संदिग्ध बालक उपरोक्त के रिश्तेदारो, दोस्तो, पहचान वालो आदि से गहन पूछताछ की। तथा गुमशुदा बालिकाओ /संदिग्ध बालक के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर सर्विलांस टीम के माध्यम से लोकेशन व सीडीआर प्राप्त की गयी। उक्त बालक की लोकेशन सहसवान जिला बदायू मे ज्ञात होने पर तत्काल गठित पुलिस टीमो  को बदायूं , बरेली के अलावा अन्य स्थानों काशीपुर, मुरादाबाद, दिल्ली भेजकर गुमशुदाओ की तलाश की गई।  इन क्षेत्रो मे गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक के रिशतेदार ,पहचान वाले , दोस्तो सभी के घर जाकर तलाश तथा पूछताछ की गई।

जनपद बदायूँ रवाना पुलिस टीम की पूछताछ के दौरान संदिग्ध बालक द्वारा दोनो गुमशुदा लडकियो को लेकर अपनी बहन निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के द्वारा उक्त नाबालिगों को यह जानते हुए कि वह घर से अपृहत हैं को अपने घर में छुपाकर रखा गया और बालक की बहन नूरीन उर्फ निशा व उसके पति  उजैर उर्फ आसिफ  के द्वारा बालक के मामा मौ. अब्दुल शमी उर्फ भोला को सूचना देते हुए अवगत कराया गया।
उसके बाद इन सभी के द्वारा आपराधिक षड़यन्त्र करते हुए  अपहर्ता बालिकाओं के सम्बन्ध में पुलिस को गुमराह करते हुए उन्हें किसी अन्य स्थान पर भेज दिया गया। और जिसके द्वारा पुलिस को कोई सूचना नही दी गयी थी। मामले को छिपाया गया था।

इसके पश्चात पुलिस टीमो द्वारा उझानी,बदायू ,बरेली , काशीपुर ,मुरादाबाद ,दिल्ली के सभी सम्भावित बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानो के लगभग 200-250  सीसीटीवी कैमरे  चैक किये गये जिससे गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक ट्रेन से बैठकर बरेली से दिल्ली जाना ज्ञात हुआ तथा गुमशुदाओ की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये पुलिस टीमो द्वारा गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक की तलाश के दौरान थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व मे एसओजी प्रभारी व अन्य नियुक्त पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों अपह्रत बच्चियों को रेलवे स्टेशन मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश  से बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ में पाया गया कि आमिल द्वारा ही उक्त नाबालिग अपह्रत बालिकाओं एंव उक्त विधि विवादित किशोर को 02 दिन तक अपने घर में छिपाकर रखा गया एंव उन्हें भगाने में सहयोग करते हुए भागने के लिए 2,000 रूपये भी दिए गये।

निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला जिन्हें वृहद पूछताछ हेतु थाने तलब किया गया था, से विस्तृत पूछताछ पर निशा,  उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला द्वारा अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओ व बालक के बारे मे पूर्ण जानकारी होने के उपरान्त भी अपहृत नाबालिक लडकियो को शरण देने तथा इनको छिपाने मे मदद करने तथा अपहृत/गुमशुदा लडकियो के परिजनो तथा पुलिस प्रशासन को कोई सूचना नही देने के तथ्य प्रकाश मे आये, जिस कारण मुकदमा उपरोक्त मे निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश व उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश व अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद  निवासी ला.न. 17 थाना बनभूलपुरा व आमिल उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 368/120 बी भादवि हिरासत पुलिस मे लिया गया।
नाबालिको को गुमराह कर भगाने/संरक्षण देने वाले अभियुक्त गण
1-आमिल पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
2-निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश।
3-उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश।
4-अब्दुल समी उर्फ भोला  पुत्र अब्दुल रशीद  निवासी ला0न0 17 थाना बनभूलपुरा।
5- विधि का उल्लघन करने वाला बालक।

*नोट-पुलिस टीम के उपरोक्त उत्कृष्ट कार्य के लिये पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा  20,000 रूपया व पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र द्वारा 5,000 रूपया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा  2,500 रूपया पारितोषित प्रदान करने की घोषणा की गयी है।*


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *