सशक्त उत्तराखंड,हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने बीते दिन नशे की खेप के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी विलास, जो यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, हरिद्वार में चरस बेचने के उद्देश्य से आया था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की। चेकिंग के दौरान तस्कर को धर दबोचा गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले में नशे के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।

