


सात वार्डों में कुल 2165 वोटर , प्रत्याशी व्यक्तिगत तौर पर कर रहे प्रचार।
चार अध्यक्ष प्रत्याशी दावेदार तो 24 वार्ड मेंबर मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे।
रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका परिषद के निकाय चुनाव में जहां अध्यक्ष पद के दावेदारी में चार प्रत्याशी मैदान में है तो बात पार्टी स्तर पर की जाए तो भाजपा से युवा नेता मदन सिंह कुवार्बी इस बार की निकाय चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर जनता के बीच में जा रहे हैं और कांग्रेस के प्रत्याशी युवा नेता अरुण रावत मैदान में जनता के बीच जा रहे हैं तो वहीं चिलियानौला पालिका बनने से पहले जहां चिलियानौला ग्राम सभा का अभिन्न अंग रहा है पूर्व ग्राम प्रधान कविंद्र सिंह कुवार्बी उर्फ गणेश दा भी कई सालों ग्राम सभा में प्रधान रहे हैं जो इस बार नगर पालिका के चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जनता के बीच जा रहे हैं वहीं चौथे उम्मीदवार विनोद जोशी भी मैदान में जनता के बीच अपने अभियान में जुटे हुए हैं
जैसे-जैसे निकाय चुनाव के मतदान को कम समय से रह गया है वैसे-वैसे उम्मीदवार इस बार के निकाय चुनाव में चिलियानौला नगर पालिका के सभी सात वार्डों में प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं जहां विकास कार्यों को लेकर प्रत्याशी मैदान में है तो वही चिड़ियानौला नगर पालिका में यहां दूसरी बार चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें नगर पालिका की समस्याओं को लेकर बात की जाए तो पेयजल समस्या यहां की सबसे बड़ी समस्या है जिसमें गर्मियों के दिनों में यहां की जनता को पानी के बूंद बूदं के लिए मोहताज होना पड़ता है और जल संस्थान का निकम्मापन भी देखने को मिलता है पानी को लेकर यहां जनता प्रदर्शन भी करती है बावजूद शासन प्रशासन भी इस समस्या का कई सालों से समाधान नहीं कर पा रहा है । हालांकि चिड़िया नौला में इस बार के निकाय चुनाव में 2165 वाटर प्रत्याशियों की किस्मत को सुनिश्चित करेंगे ।तो यहां की दूसरी सबसे बड़ी दिक्कत वन भूमि हस्तांतरण का भी है जिसके चलते यहां पर विकास कार्य में दिक्कत आ रही है जिसको लेकर प्रत्याशी इस मुद्दे को भी निकाय चुनाव में भुनाने में लगे हुए हैं तीसरी सबसे बड़ी समस्या यहां पर बंदरों को लेकर है जिसको लेकर सभी प्रत्याशीयों ने अपने अपील में इस मुद्दे को भी यथा स्थान दिया है ।
गौरतलब है कि निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवार अपने-अपने स्तर पर वोटरों के घर जा रहे हैं तो वही देखना यह होगा की आने वाले 23 जनवरी को वोटर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए किसको चयनित करेंगे हालांकि चिलियानौला पालिका का भौगोलिक आकर तो बड़ा है परंतु वोटरों की संख्या यहां पर बेहद कम है और जाड़ों की छुट्टियां पढ़ने के चलते यहां पर मतदान प्रतिशत कम रहने की पूरी-पूरी संभावना है जिसमें प्रत्याशियों को वोटरों के बीच पर बीच में जाकर उनका विश्वास जीतना भी एक बड़ा कार्य है ऐसे में चिड़िया नौला का निकाय चुनाव रोचक रहने वाला है जिसमें प्रत्याशियों ने प्रत्येक घरों में भीड़ ना ले जाकर व्यक्तिगत प्रचार करते दिख रहे हैं।
