यहां अवैध हथियारों का जखीरा के साथ एक गिरफ्तार

Spread the love

सशक्त उत्तराखंड,रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार कर हथियारों का जखीरा बरामद किया। पुलिस को गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की। सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में संदिग्धों, नशे की तस्करी के रोकथाम के लिए चैकिंग कर रही। इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कोतवाली क्षेत्र की यूपी की सीमा से सटा गांव लांबाखेड़ा में एक व्यक्ति के पास अवैध हथियारों का जखीरा है और वह सप्लाई करने की योजना बना रहा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए बताई गई जगह पर दबिश दी और पुलिस ने एक व्यक्ति को घेराबंदी कर दबोच लिया। उसके पास से अवैध हथियार बरामद किए। सूत्र बताते हैं कि बरामद हथियार मध्य प्रदेश से लाए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में कोतवाल, चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं। उधर कोतवाल मनोज रतूड़ी से जानकारी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। एसएसआई नवीन बुधानी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जाफरपुर क्षेत्र में अवैध हथियारों के पकड़े जाने की खबर है, पुलिस कार्रवाई कर रही है। मामला कोतवाली नहीं पहुंचा है। बता दें कि

पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और अवैध हथियार,नशे की तस्करी के रोकथाम को लगातार चैकिंग कर रही है।खास कर अंतराज्यीय सीमा पर पुलिस की विशेष नजर है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *