आयरन लेडी, पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर हल्द्वानी महानगर कांग्रेस ने विशेष श्रद्धांजलि सभा कर किया याद

Spread the love


हल्द्वानी (19 नवंबर, 2024)

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत की लौह महिला के नाम से विख्यात स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर हल्द्वानी महानगर कांग्रेस द्वारा आज विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का आयोजन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में हुआ, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सभा में वक्ताओं ने इंदिरा गांधी जी के जीवन और उनके अद्वितीय योगदान को याद किया। उनके दृढ़ नेतृत्व, राजनीतिक दूरदृष्टि, और राष्ट्र की प्रगति के लिए किए गए प्रयासों को श्रद्धांजलि स्वरूप स्मरण किया गया।

महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा, “इंदिरा गांधी जी ने भारत को मजबूती और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाया। उनका त्याग और बलिदान देश के प्रति उनके अटूट समर्पण का प्रमाण है। उनकी जयंती हमें प्रेरित करती है कि हम भी देश के विकास और एकता के लिए कार्य करें।”
देश-दुनिया को शासन के सूत्र समझाने वाली, साहस/सरलता के साझे व्यक्तित्व की धनी, देशभक्ति को मन/वचन/कर्म से धारण करने वाली इंदिरा जी हमेशा पथ प्रदर्शक के रूप में जन-जन के मन में बसी रहेंगी।

जयंती कार्यक्रम में प्रदेश सचिव हाजी सुहैल सिद्दीकी, अमित रावत, संजू उप्रेती, बबलू बिष्ट, साद अली चन्दन भाकुनी, उदित करायत, विजय प्रताप, सोनू रौतेला, ताहिर हुसैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे और सभी ने इंदिरा गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *