Sashakat Uttarakhand
दरोगा भर्ती धांधली मामला, एक साल से निलंबित चल रहें थे सभी 20 दरोगा
एक साल से निलंबित सभी 20 दरोगा हुए बहाल, एक की हो चुकी मौतयूकेएसएसएसी की परीक्षाओं में धांधली की जांच के वक्त 2015 में हुई सीधी दरोगा भर्ती में भी धांधली की बात सामने आई थी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में विजिलेंस से जांच कराने की संस्तुति की।दरोगा भर्ती धांधली में निलंबित हुए 2015 बैच के 20 दरोगाओं को एक साल बाद मंगलवार शाम को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलों के कप्तानों ने बहाल कर दिया।