एस एसएसपी नैनीताल प्रहलाद सिंह मीणा के निर्देशों पर रामनगर पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए, रामनगर क्षेत्र से शराब तस्कर गिरफ्तार किया है बता दें कि नैनीताल जनपद में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिसको लेकर रामनगर पुलिस टीम द्वारा रामनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्त लेखराज पुत्र नन्हे निवासी चिलकिया रामनगर को 54 पाउच अवैध शराब खाम की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में 60 आबकारी अधिनियम धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।