नैनीताल। हाईकोर्ट में नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दायर जनहित याचिका के संदर्भ में उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री जी नरेन्द्र ने शुक्रवार सुबह नैनीताल नगर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मालरोड सहित नगर की प्रमुख पार्किंग स्थलों—अशोक पार्किंग, डीएसए पार्किंग, मेट्रोपोल पार्किंग व अन्य स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सड़क चौड़ीकरण कार्यों, निर्माणाधीन परियोजनाओं और पार्किंग सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य न्यायाधीश के साथ विभिन्न संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्हें परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी दी गई।
मुख्य न्यायाधीश का यह निरीक्षण यह संकेत देता है कि कोर्ट नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गंभीर है और आने वाली सुनवाई में नगर के लिए कुछ अहम दिशा-निर्देश या आदेश जारी हो सकते हैं। अब सभी की नजरें अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जिससे शहरवासियों को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने की उम्मीद बढ़ गई है।