ऐशबाग और बैंक कॉलोनी, दोनहरिया में 44.06 लाख लागत की सी.सी संपर्क मार्गो का विधायक हृदयेश ने किया लोकार्पण

Spread the love





स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन मद से स्वीकृत विभिन्न सी.सी. संपर्क मार्गो का आज विधायक हलद्वानी सुमित हृदयेश जी ने लोकार्पण किया।
ऐशबाग (वार्ड 18) में 24.10 लाख और बैंक कॉलोनी, दोनहरिया (वार्ड 8) में 19.96 लाख की लागत से निर्मित सी.सी. संपर्क मार्गो का आज विधायक सुमित हृदयेश जी द्वारा विधिवत लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुवा।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि स्व डॉ इंदिरा हृदयेश जी अपने विकास कार्यो के लिए हमेशा विकास की देवी के नाम से पहचानी जायेगी, उनके मार्गदर्शन और संरक्षण में हलद्वानी का अभूतपूर्व विकास हुवा है।
सुमित हृदयेश जी ने कहा कि माताजी के विकास कार्यो से प्रेरणा लेकर वे हमेशा विकास कार्यों के लिए तत्पर रहते है।
स्थानीय जनमानस ने संपर्क मार्गो को बनवाने के लिए विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त करते हुवे स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी को याद किया।
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जीवन कार्की, संजू पाना, विपिन सनवाल, रवि जोशी (पार्षद), किरन पांडे (पूर्व पार्षद), मुकुल बलुटिया, शंकर सिंह गर्ब्याल, नेत्र जोशी, सविता गुरुरानी, गीता बहुगुणा, कमला तिवाड़ी, बी.डी.जोशी, बबलू रावत, विनोद कुमार पिंनु, संदीप भैसोड़ा, हिमांशु गांधी, एच.के.पांडे, हरीश अग्रवाल, विपिन महतोलिया, मुकुल जोशी, विशाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *