हल्द्वानी।अल्पसंख्यक मोर्चे की स्नेह संवाद यात्रा हल्द्वानी संभाग कार्यालय से प्रारंभ हो गयी ।इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट,प्रदेश प्रभारी मुकेश कोहली,दर्जा राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब,उत्तराखंड प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रभारी मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, हज कमेटी के चेयरमेन,सूफी संवाद प्रभारी असलम अहमद,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य गुलाम मुस्तफा,प्रदेश महामंत्री मेहमूद हसन बंजारा,अनीश गोड,जानिसार,अजीज खान,जाहिर अंसारी,जिला अध्यक्ष सय्यद अली नकवी,आदि ने अपने विचार रखे इसके उपरांत रैली का सभी वरिष्ठ नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया यह रैली पूरे प्रदेश में घूमकर अल्पसंख्यक समाज के लोगो के बीच पहुंचकर उनको भाजपा से जोड़ने का काम करेगी व बताएगी की देश की सच्ची हितैशी भाजपा पार्टी है ।
रैली का समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10 फरवरी को देहरादून के विकास नगर में करेगे।इस दौरान असगर अली,अली जान,इसरार ,हाजी मेहबूब अली,रहमत अली खान,अजीज खान,गजाला सिद्दीकी,शाकिर हुसैन,इनायत अली ,फारूक खान,सय्यद महमूद अली आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।