मदरसा सोसाइटी ने अवैध रूप से आठ एकड़ जमीन पर किया कब्जा

Spread the love

सशक्त उत्तराखंड,रुद्रपुर। नगर निगम क्षेत्र में मदरसा सोसाइटी द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई आठ एकड़ जमीन को खाली कराने के लिए नगर निगम आयुक्त ने एसएसपी उधम सिंह नगर को पत्र लिख कर पुलिस फोर्स मांगी है। ताकि उक्त अतिक्रमण को अवैध कब्जेदारी से मुक्त कराया जा सके ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे मुक्त कराने के अपने अभियान को तेज किया है ।

एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया है कि रुद्रपुर के खेड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा की हुई सरकारी जमीन को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है। सर्वे के बाद नगर निगम द्वारा उक्त सरकारी भूमि कोनपने कब्जे में लेने के लिए कारवाई शुरू कर दी गई है। दो दिन पहले भारी पुलिस फोर्स को लेकर एडीएम पंकज उपाध्याय के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध कब्जे की नाप जोख की ड्रोन सर्वे कराया था। एडीएम ने बताया कि चार बिंदुओं पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासनिक कारवाई के सम्बंध में बताया कि 14 नवंबर 2025 को खेड़ा रुद्रपुर में की गई कार्रवाई में मदरसा सोसाइटी के नाम आवंटित 2.53 एकड़ भूमि के अतिरिक्त लगभग 8 एकड़ सरकारी भूमि/नजूल भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। आवंटित भूमि की नाप करते हुए अतिरिक्त भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए 14.11.2025 को राजस्व, नगर निगम, डीडीए और पुलिस विभाग द्वारा सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया है। सर्वेक्षण के बाद सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त किया जाएगा। अतिरिक्त भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए हाई कोर्ट का भी आदेश है। उक्त भूमि के पास ही चामुंडा देवी मंदिर के कब्जे वाली 1.5 एकड़ भूमि पर भी कब्जा प्राप्त करना है। उल्लेखनीय है खेड़ा क्षेत्र यूपी से लगा हुआ है और यहां आसपास मुस्लिम बस्तियां अवैध रूप से बसाने के षडयंत्र किए जा रहे है। जिस पर धामी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है। अब नगर आयुक्त की तरफ से एसएसपी को पत्र लिख कर पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने ,कब्जा हटाने से पहले सुरक्षा संबंधी आवश्यक कार्यों को पूर्ण करने के लिए कहा गया है। जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर उक्त सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर के कई हिस्सों में सरकार की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जे है, रुद्रपुर किच्छा पंतनगर दिनेश पुर गदरपुर में ऐसे कब्जे चिन्हित हुए है जोकि सैकड़ों एकड़ में है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *