Sashakat Uttarakhand
हीरानगर स्थित वीनस स्टेटस कपड़ों के शोरुम में शाटसर्किट
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
हल्द्वानी से भीषण आग लगने की बडी खबर सामने आ रही है यहां हीरानगर स्थित वीनस स्टेटस कपड़ों के शोरुम में शाटसर्किट के चलते आग लगने से शोरुम में रखे लाखों का सामना जलकर राख हो गया आग इतनी भयानक थी की दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में घंटों मेहनत करनी पडी।
जानकारी के अनुसार आग लगने का स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पा रहा है लेकिन अग्नि शमन विभाग शार्ट सर्किट को कारण मान रहा है बता दें की हीरानगर क्षेत्र में शोरुम में लगी आग से नुकसान करोड़ों का बताया जा रहा है फिलहाल शोरुम में आग किन कारणों से लगी उसको लेकर जांच की जा रही है।