कहीं हल्द्वानी का अस्थाई बस स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों की दिक्कतें ना बढ जाये।

Spread the love

sashakat uttarakhand

सिटी मजिस्ट्रेट और परिवहन विभाग के लोगों ने टीपी नगर में एक एकड़ से अधिक जमीन का मौका मुआयना किया।

हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर में अस्थाई बस स्टेशन बनने से हल्द्वानी और पहाड़ी जिलों से आने वाले राहगीरों की दिक्कतें बढ सकती है इस संबंध में डीएम वंदना सिंह के निर्देशों पर आज सिटी मजिस्ट्रेट ॠचा सिंह ने परिवहन विभाग और एडीबी के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें परिवहन विभाग की हामी भरने पर एक एकड़ की इस जगह पर संस्तुति बन गयी है इस संबंध में डीएम नैनीताल वंदना सिंह द्वारा एनओसी दी जानी है। जिसके बाद अस्थाई रोडवेज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

inspection Temporary roadways Station


हल्द्वानी का वर्तमान बस स्टेशन शहर के बीचों बीच स्थित है जहां नैनीताल रोड़, कालाढूंगी रोड़, रामपुर रोड़ और बरेली रोड के यात्रियों की आवाजाही सुगम है जबकि टीपी नगर की ओर यह आवाजाही लंबी रहेंगी जिसमें जाम का भी यात्रियों को सामना करना पड़ सकता है।

अब बात यह आती है कि पर्वतीय इलाकों से आने वाले राहगीरों जिन्हें बाहरी राज्यों के लिए जाना या बाहर से आने वाले यात्री जिन्हें छोटी व परिवहन के अन्य साधनों से पहाड़ जाना होता है यह अस्थाई बस स्टेशन कितना कारगर होगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *