ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन के दौरान वह सीढ़ियों से फिसल गई थीं
केदारनाथ से बीजेपी विधायक शैलारानी रावत का मंगलवार देर रात निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थीं और देहरादून के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लोकसभा चुनाव के दौरान ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन के दौरान वह सीढ़ियों से फिसल गई थीं, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ती गई।
इधर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा ने उत्तराखंड में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत 68 वर्ष के निधन पर शोक व्यक्त किया है । कूटा ने दिवंगत रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए है । रावत दो बार केदारनाथ से विधायक रही । कूटा ने इसे दुखद कहा है ।एलुमनी सेल अध्यक्ष डॉक्टर बीएस कालाकोटी ,उपाध्यक्ष डॉक्टर एसएस सामंत महासचिव ,प्रो ललित तिवारी सहित कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी महासचिव डॉ.विजय कुमार उपाध्यक्ष प्रो नीलू लोधियाल डॉक्टर दीपक कुमार ,उपसचिव डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षी जोशी डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,,प्रो अनिल बिष्ट ,डॉक्टर उमंग सैनी,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर सीमा चौहान , डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,डॉक्टर युगल जोशी , डॉक्टर रितेश साह ने विधायक रावत को नमन किया है ।