कमल सिंह को जु-जित्सू में मिली आईबीजेजेएफ की ब्लू बेल्ट, उत्तराखंड राज्य के पहले खिलाड़ी बने

Spread the love

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। 19वें एशियाई खेलों में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्तराखंड राज्य के बेहतरीन जु-जित्सू खिलाड़ी कमल सिंह को मुंबई में पांच दिवसीय चल रहे सेमिनार में विश्व के प्रसिद्ध कोच ब्राजील के प्रोफेसर ओलावो अब्रेउ एवं भारत देश के प्रोफेसर अमरजीत सिंह लोहान द्वारा संयुक्त रूप से ब्लू बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया। यह केवल एक बेल्ट नहीं, बल्कि कमल के संघर्ष, मेहनत, ओर समर्पण की पहचान है, आईबीजेजेएफ से यह बेल्ट प्राप्त करने वाले कमल सिंह उत्तराखंड राज्य के पहले खिलाड़ी भी बन गए है।

 

कमल सिंह के कोच ऋषि पाल भारती ने बताया कि कमल सिंह ने जीवन की आर्थिक परेशानियों से जूझते हुए अपनी खेल यात्रा को एक साधारण गांव से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है, अपने अनुशासित, लगन एवं पूर्ण समर्पण के द्वारा ही आज कमल सिंह भारत देश के शीर्ष जु-जित्सू खिलाड़ियों में जाने जाते है।

 

ओर आगे कोच भारती ने बताया कि कमल सिंह आज मंगलवार की सायं रूद्रपुर पहुंचेंगे। ओर जल्दी उनका जिला जु-जित्सू एसोसिएशन द्वारा भव्य स्वागत का सम्मानित किया जाएगा।

 

कमल सिंह की इस उपलब्धि पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष रेशी विनय जोशी, महासचिव सिहान अमित अरोरा, कोषाध्यक्ष सेंसई एम.आर शाहिद, वाइस प्रेसिडेंट विजेन्द्र ख़रसोदिया एवं जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड की अध्यक्षा श्रीमती रसिका सिद्दीकी, ललित कर्नाटक, सतीश जोशी, डीएसओ श्रीमती जानकी कार्की, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, सिहान किशोर सिंह, जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा,वसीम खान, मिंटू सैनी, नरेंद्र सिंह, अभिषेक, कृष्ण साना, कृष्ण आनंद, सतविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, जय प्रकाश, रूनू शर्मा, हैप्पी सिंह सहित अनेकों खेल पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की।

 

कमल सिंह द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियां:

 

1– राष्ट्रीय जु–जित्सु चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य पदक।

2– साउथ एशियन रैंकिंग जु–जित्सु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।

3– वर्ल्ड ई–डूओ जेजेआईएफ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।

4– पांचवीं एशियन जु–जित्सू चैम्पियनशिप 2021, आबू धाबी, दुबई में पांचवी रैंक।

5– सातवीं एशियन जु–जित्सू चैम्पियनशिप 2023, बैंकॉक, थाईलैंड में पांचवी व सातवीं रैंक।

6– 19वें एशियाई खेल, हांगझोऊ चीन में भारत देश का प्रतिनिधित्व किया।

7– जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के ए ग्रेड रेफरी बने।

8– वर्तमान में जिला खेल विभाग, ऊधम सिंह नगर में कॉन्ट्रैक्ट जु-जित्सू कोच


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *