अग्निबीर को लेकर जय जवान अभियान आगामी 7 फरवरी को आयोजित

Spread the love

sashakat uttarakhand

राष्ट्रीय अध्यक्ष पॉलीटिकल एडवाइजर गुरुदेव प्पल, और एक्स सर्विसमैन कांग्रेस  राष्ट्रीय अध्यक्ष, कर्नल विधायक रोहित चौधरी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद ।

PC Sashakat Uttarakhand

कांग्रेस के स्वराज कार्यालय में अग्नि बीर को लेकर प्रेसवार्ता की गयी जिसमें कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने बताया की पहले सेना में भर्ती होने को लेकर क ई सपने रहते थे लेकिन आज अग्नि बीर को लेकर युवाओं के अंदर दर्द साप छलक रहा है जिसको लेकर आगामी 7 फरवरी को हल्द्वानी में एक कार्यक्रम किया जा रहा है।

उनका कहना है कि अग्नि बीर योजना को लाकर के भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने करोड़ों  नौजवानों को ठगने का काम किया हैं और उनके सपनों को तोड़ने का काम किया है एक ओर देश की सेनो को सशक्त करने की और बात की जाती है तो वहीं पूरी दुनिया जानती है की देश सेवा सशक्त होने की जगह कमजोर हो रही है अग्नि वीर के सरकार की बहुत ही गलत योजना है जिसे कांग्रेस ने उस समय भी विरोध किया था जब यह योजना लाई गई थी और सरकार की इस योजना का हम आज भी विरोध करते हैं और 7 फरवरी  को युवा कांग्रेस की ओर से एक संवाद कार्यक्रम रखा  है जिसमें राहुल गांधी के जय जवान कार्यक्रम को पूरे देश भर में लॉन्च किया जा रहा है जिसमें युवाओं और लोगों के साथ एक संवाद कार्यक्रम रखा गया है जो हल्द्वानी के मधुबन वेडिंग पॉइंट पर उत्तराखंड के नौजवानों की भावनाओं को सुनने समझने उनके मन की बात जानने हमारे कांग्रेस पार्टी के जो राष्ट्रीय अध्यक्ष पॉलीटिकल एडवाइजर गुरुदेव चप्पल, और एक्स सर्विसमैन कांग्रेस  राष्ट्रीय अध्यक्ष, कर्नल विधायक रोहित चौधरी कार्यक्रम  में मौजूद रहेंगे ।  प्रदेश के युवाओं की भावनाओं के अनुरूप उनकी मजबूती से किस प्रकार हम आने वाले समय में घोषणा पत्र में इसको लोगों के बीच में रखेंगे पर मंथन किया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम में नैनीताल कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्मवाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू , एडवोकेट भानू कबडाल, नवीन सांगुडी मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *