रानीखेत : बजीना के देवी मन्दिर में माता रानी के जागरण का किया गया आयोजन

Spread the love

नवरात्रों में बजीना के देवी मन्दिर में माता रानी के जागरण का किया गया आयोजन।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। चैत्र महीने के नवरात्रों में ग्राम बजीना के देवी मन्दिर में माता रानी के जागरण का आयोजन किया जा रहा है।

बता दे कि ग्राम सभा वजीना मे चैत नवरात्रि के पावन बेला मे दो दिवसीय माता रानी के जागरण का आयोजन किया जा रहा है।

प्रथम दिवस आज समस्त ग्रामीणों द्वारा गांव के समस्त मन्दिरों से होकर कलश यात्रा देवी मंदिर मे पहुची।

तत्पश्चात देवी मंदिर मे यज्ञमान द्वारा पुजा पाठ किया गया। जिसके बाद सायंकाल मे जागरण का आयोजन किया जायेगा।

कल नवमी के दिन हवन पूर्णाहूति के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। यजमान की भूमिका मे  एवं चन्दन सिंह देव है।


Spread the love