श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा

Spread the love

सशक्त उत्तराखंड,रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने रविवार को श्री श्याम होम्स कॉलोनी का दौरा कर ध्वस्तीकरण के नोटिस से परेशान परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। महापौर ने मौके पर ही एसडीएम से दूरभाष पर वार्ता कर पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए और कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो यह मामला सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में भी लाया जाएगा।

 

पांच दिवसीय मध्य प्रदेश प्रवास से लौटे महापौर शर्मा ने कॉलोनी पहुंचकर पीड़ितों से पूरी जानकारी ली। परिवारों ने उन्हें बताया कि उन्होंने कॉलोनाइजर से प्लाट खरीदकर दाखिल-खारिज और रजिस्ट्री कराई, यहां तक कि बैंकों से लोन लेकर मकान भी बनाए। अब अचानक आठ मकानों को ध्वस्त करने का नोटिस जारी कर दिया गया है, जिससे उनका भविष्य संकट में पड़ गया है। पीड़ितों ने कहा कि यह जमीन विवाद असल में विक्रेता और दावा करने वाले व्यक्ति के बीच का है, मगर इसमें निर्दाेष परिवारों को फंसा दिया गया है।

 

परिवारों ने कहा कि बैंक ने सभी दस्तावेजों की जांच कर ऋण स्वीकृत किया था और उन्होंने नियमानुसार घर बनाए हैं। ऐसे में न्यायालय के आदेश पर मकान ध्वस्तीकरण का नोटिस मिलना सरासर अन्याय है।पीड़ित परिवारों ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्रशासन की टीम मकानों को ध्वस्त करने भी पहुंच चुकी थी लेकिन फिलहाल उन्हें कुछ दिन का समय दिया गया है।

 

महापौर ने दूरभाष पर एसडीएम से वार्ता कर पीड़ितों को न्याय दिलाने को कहा। एसडीएम ने महापौर को बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और प्रशासन न्यायालय के सामने वास्तविक स्थिति रखकर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। महापौर ने पीड़ितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। जिला प्रशासन और सरकार पीड़ितों के साथ है, जरूरत पड़ी तो मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी वार्ता की जायेगी। उन्होंने कहा कि घर बनाने में पूरा जीवन लग जाता है, किसी के आशियानों को अन्यायपूर्ण ढंग से नहीं तोड़ा जा सकता।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *