भाजपा कुमाऊं सम्भाग कार्यालय हल्द्वानी में अनुसूचित समाज के 105 लोगों ने ली भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता।

Spread the love

प्रदेश संयोजक गोविंद सिंह बिष्ट ने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है

कांग्रेस पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ता समेत अनुसूचित समाज के 105 लोगो को पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने भाजपा कुमाऊं सम्भाग कार्यालय हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई ।

  प्रदेश संयोजक गोविंद सिंह बिष्ट ने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है ,भाजपा  कार्यकर्ता पार्टी का मान सम्मान है , राष्ट्रहित सर्वोपरी की भावना से काम करने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं की बदौलत भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित है । उन्होंने कहा भाजपा की सदस्यता लेने के बाद आप सभी की समाज के प्रति जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं , देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत माता को उसके परम वैभव तक लेकर जाने के सपने को साकार करने के लिए आप सभी कार्यकर्ता अपनी पूरी शक्ति के साथ काम करेंगे ।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने सदस्यता ग्रहण करने वाले अभी नवागंतुकों को सर्वप्रथम अपने अपने बूथ पर काम कर अपने बूथ को मजबूत करने को कहा , उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अनुशासित कार्यकर्ता होता है इसलिए अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में भाजपा कार्यकर्ता पहले देश फिर दल फिर मैं की भावना से काम करता है । आगामी आम चुनावों में आप सभी भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे ।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ,सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक गोविंद सिंह बिष्ट , जिला संयोजक चंदन सिंह बिष्ट ,खीमानन्द शर्मा ,रंजन बर्गली ,भुवन आर्या ,राजेन्द्र जीना ,अमन भट्ट , ग्राम प्रधान मीना बुडलाकोटी , एडवोकेट तनुज तलवार शाह ,हितेश शाह ,पूजा कर्नाटक ,मनोज कुमार मौर्य , प्रकाश कुमार ,ऋतु टम्टा , मसरूर अहमद खान ,समेत भारी संख्या में अधिवक्ता एवं अनुसूचित समाज के लोग मौजूद रहे ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *